पंजाब में कोरोना वारयस संक्रमण के 37 नए मामले सामने आए, एक की मौत
By भाषा | Updated: December 16, 2021 01:29 IST2021-12-16T01:29:03+5:302021-12-16T01:29:03+5:30

पंजाब में कोरोना वारयस संक्रमण के 37 नए मामले सामने आए, एक की मौत
चंडीगढ़, 15 दिसंबर पंजाब में बुधवार को कोरोना वारयस संक्रमण के 37 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,03,814 हो गई तथा एक और मरीज की मौत होने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 16,623 हो गई।
एक स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, नए मामलों में से सात मामले कपूरथला और छह मामले होशियारपुर में सामने आए। पंजाब में अभी 323 मरीज उपराधीन हैं।
इस बीच, चंडीगढ़ में आठ और लोगों के संक्रमित पाए जाने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 65,659 हो गई और मृतक संख्या 1,076 बनी हुई है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।