पुडुचेरी, 15 अक्टूबर केन्द्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 37 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,27,296 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
स्वास्थ्य विभाग के निदेशक जी श्रीरामुलु ने कहा कि 3,256 लोगों के नमूनों की कोविड-19 जांच की गई, जिनमें से 37 में संक्रमण मिला। पुडुचेरी में 33 और कराइकल में दो मामले सामने आए।
श्रीरामुलु ने बताया कि पुडुचेरी में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 611 है। बीते 24 घंटे में 73 लोग संक्रमण से उबरे हैं। अब तक 1,24,836 लोग ठीक हो चुके हैं। संक्रमण दर 1.14 प्रतिशत, मृत्यु दर 1.45 फीसदी और संक्रमण से उबरने की दर 98.07 है। केंद्र शासित प्रदेश में लगातार दूसरे दिन मौत का कोई नया मामला सामने नहीं आया। मृतकों की संख्या 1,849 है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।