दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में 37 डॉक्टर संक्रमित, सभी को दिया गया है टीका

By अनुराग आनंद | Published: April 9, 2021 07:16 AM2021-04-09T07:16:07+5:302021-04-09T07:26:56+5:30

अस्पताल में कोविड-19 के मरीजों का उपचार करते हुए 37 डॉक्टर संक्रमित हुए हैं। इन डॉक्टरों में से अधिकतर में कोरोना के हल्के लक्षण मिले हैं।

37 doctors infected in Delhi's Sir Gangaram Hospital, all given vaccine | दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में 37 डॉक्टर संक्रमित, सभी को दिया गया है टीका

दिल्ली में वैक्सीन लेने के बाद भी 37 डॉक्टर संक्रमित (फाइल फोटो)

Highlightsमिल रही जानकारी के मुताबिक, इन सभी डॉक्टरों को पहले ही टीका लग चुका है।कुल 32 डॉक्टर पृथक-वास में हैं और बाकी पांच को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

नयी दिल्लीकोविड-19 की मौजूदा लहर में दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल (एसजीआरएच) में 37 डॉक्टर संक्रमित हो गए हैं और उनमें से पांच को उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। सूत्रों ने बृहस्पतिवार को इस बारे में बताया। मिल रही जानकारी के मुताबिक, इन सभी डॉक्टरों को पहले ही टीका लग चुका है।

राष्ट्रीय राजधानी में पिछले कुछ हफ्ते में कोरोना वायरस के मामलों में तेज बढ़ोतरी हुई है और पहली बार 7,000 से ज्यादा मामले आए हैं। अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि कोविड-19 महामारी की हालिया लहर में 37 डॉक्टरों में संक्रमण की पुष्टि हुई है।

कुल 32 डॉक्टर पृथक-वास में हैं और बाकी पांच को अस्पताल में भर्ती कराया गया

निजी अस्पताल सर गंगा राम हॉस्पिटल के एक सूत्र ने बताया, ‘‘अस्पताल में कोविड-19 के मरीजों का उपचार करते हुए 37 डॉक्टर संक्रमित हुए हैं। इन डॉक्टरों में से अधिकतर में कोरोना के हल्के लक्षण मिले हैं। कुल 32 डॉक्टर पृथक-वास में हैं और बाकी पांच को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।’’ पिछले एक साल से महामारी के दौरान सर गंगाराम अस्पताल ने कोविड-19 के उपचार में अग्रणी भूमिका निभायी है।  

संक्रमण दर महाराष्ट्र में 25%, छत्तीसगढ़ में 18% और कई राज्यों में 10% से ऊपर है

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने हाल ही में कहा कि संक्रमण दर महाराष्ट्र में 25%, छत्तीसगढ़ में 18% और बहुत सारे राज्यों में 10% से ऊपर है। दिल्ली में भी यह 6% क्रॉस कर चुका है। पूरा देश एक तरह के ट्रेंड पर चल रहा है, शहरों में ज्यादा है और ग्रामीण इलाकों में थोड़ा कम है। जितने भी शहर है उनमें करीब 1 हफ्ते आगे पीछे का ट्रेंड चल रहा है।

दिल्ली में रात्रि कर्फ्यू का उल्लंघन करने के लिए 480 से अधिक लोगों पर मामला दर्ज

दिल्ली में रात्रि कर्फ्यू का उल्लंघन करने के लिए 480 से अधिक लोगों पर मामले दर्ज किए गए। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पुलिस की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, 489 मामले दर्ज किए गए। दिल्ली पुलिस के अतिरिक्त जनसंपर्क अधिकारी अनिल मित्तल ने कहा कि मास्क न लगाने पर पुलिस ने 731 चालान भी जारी किए।

(एजेंसी इनपुट)

Web Title: 37 doctors infected in Delhi's Sir Gangaram Hospital, all given vaccine

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे