मुंबई, चार अगस्त मुंबई में बुधवार को कोरोना वायरस से पीड़ित 363 नए मरीज मिले जबकि नौ और संक्रमितों की मौत हो गई।
नगर निकाय के अधिकारी ने बताया कि महानगर में कुल मामले 7,36,022 हो गए हैं जबकि मृतकों का आंकड़ा 15,920 पहुंच गया है।
आर्थिक राजधानी में मंगलवार की तुलना में नए मामलों व मौतों की संख्या में थोड़ी बढ़ोतरी हुई है। मंगलवार को 288 नए मामले आए थे और तीन संक्रमितों ने दम तोड़ा था।
शहर में लगातार 20 दिन से कोविड के दैनिक मामलों की संख्या 500 से कम है जबकि इस दौरान होने वाली मौतों की संख्या तीन से 14 के बीच रही है।
नगर निकाय के अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 34,114 नमूनों की जांच की गई है। बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के अधिकारी ने बताया आज 438 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई है जिसके बाद संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 7,13,161 पहुंच गई।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।