देहरादून, 21 मई उत्तराखंड में शुक्रवार को कोविड-19 के 3626 नए मामले सामने आए जबकि संक्रमण से 70 लोगों की मौत हुई है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, ताजा मामलों को मिलाकर अब तक प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 3,07,566 हो चुकी है । ताजा मामलों में सर्वाधिक 699 मरीज देहरादून जिले में मिले जबकि नैनीताल में 555, हरिद्वार में 535, उधम सिंह नगर में 383, चमोली में 238 और बागेश्वर में 215 मामले सामने आए ।
वहीं, प्रदेश में अब तक कुल 5600 कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की मौत हुई है।
प्रदेश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 63,373 हैं जबकि 2,33,266 मरीज अब तक स्वस्थ हो चुके हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।