तेलंगाना में कोविड-19 के 3,614 नए मामले, 18 लोगों की मौत

By भाषा | Updated: May 27, 2021 20:58 IST2021-05-27T20:58:33+5:302021-05-27T20:58:33+5:30

3,614 new cases of Kovid-19 in Telangana, 18 dead | तेलंगाना में कोविड-19 के 3,614 नए मामले, 18 लोगों की मौत

तेलंगाना में कोविड-19 के 3,614 नए मामले, 18 लोगों की मौत

हैदराबाद, 27 मई तेलंगाना में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 3,614 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5.67 लाख से ज्यादा हो गई। वहीं 18 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 3,207 हो गई।

बुलेटिन में बताया गया कि ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) से सबसे ज्यादा 504 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद नलगोंडा से 229 और खम्मम से 228 मामले सामने आए हैं।

राज्य में 38,267 मरीजों का उपचार चल रहा है। वहीं कुल संक्रमितों की संख्या 5,67,517 है और 3,961 मरीजों के उपचार के बाद कुल स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 5,26,043 हो गई। राज्य में संक्रमण से मृत्यु दर 0.56 फीसदी और स्वस्थ होने की दर 92.69 फीसदी है।

इसी बीच 'तेलंगाना जूनियर एंड सीनियर रेजीडेंट डॉक्टर्स' ने बृहस्पतिवार को बताया कि राज्य सरकार ने उनकी कुछ मांगों का संज्ञान लिया है और इसके मद्देनजर वह हड़ताल वापस ले रहे हैं।

जूनियर डॉक्टरों ने मानदेय में वृद्धि और अन्य मुद्दों के समाधान की मांग करते हुए बुधवार और बृहस्पतिवार को ड्यूटी का बहिष्कार किया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 3,614 new cases of Kovid-19 in Telangana, 18 dead

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे