मुम्बई में नववर्ष के मौके पर शराब पीकर गाड़ी चलाते पकड़े गए 35 लोग

By भाषा | Updated: January 1, 2021 12:13 IST2021-01-01T12:13:35+5:302021-01-01T12:13:35+5:30

35 people caught driving drunk on the occasion of New Year in Mumbai | मुम्बई में नववर्ष के मौके पर शराब पीकर गाड़ी चलाते पकड़े गए 35 लोग

मुम्बई में नववर्ष के मौके पर शराब पीकर गाड़ी चलाते पकड़े गए 35 लोग

मुम्बई, एक जनवरी नववर्ष के जश्न के मौके पर मुम्बई में 35 लोगों को शराब पीकर गाड़ी चलाते हुए पकड़ा गया। हालांकि पिछले कुछ वर्षों के मुकाबले में यह आंकड़ा काफी कम है।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पिछले साल, नए वर्ष के मौके पर 677 लोगों को शराब पीकर गाड़ी चलाते हुए पकड़ा गया था और अदालत ने छह महीने के लिए उनका लाइसेंस रद्द कर दिया था।

उन्होंने कहा, ‘‘ इस साल, केवल 35 लोग शहर में शराब पीकर गाड़ी चलाते हुए पकड़े गए। यह संख्या पिछले कुछ वर्षों की तुलना में काफी कम है।’’

पुलिस ने बताया कि कोरोना वायरस के मद्देनजर रात को लगे कर्फ्यू के कारण अधिकतर लोगों ने घर में ही नव वर्ष का जश्न मनाया।

वाहनों की सुगम आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए नए साल की पूर्व संध्या पर शहर में कई स्थानों पर मुम्बई यातायात पुलिस के कर्मी तैनात किए गए थे।

उन्होंने कहा, ‘‘ वैश्विक महामारी के कारण यातायात पुलिस ने ‘ब्रेथ एनालाइजर’ का इस्तेमाल ना करने का निर्णय किया था। इस कारण वाहन चालकों के रक्त के नमूनों की जांच की गई।’’

उन्होंने बताया कि रक्त के नमूनों की जांच में 35 चालकों के नशे में होने की बात सामने आई।

अधिकारी ने कहा, ‘‘ इसी के आधार पर उनके खिलाफ कार्रवाई की गई।’’

गौरतलब है कि मुम्बई में पांच जनवरी तक रात 11 बजे से सुबह छह बजे तक का कर्फ्यू लगा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 35 people caught driving drunk on the occasion of New Year in Mumbai

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे