मिजोरम में कोविड-19 के 35 नए मामले, कुल मामले बढ़कर 3,745 हुए

By भाषा | Updated: November 25, 2020 10:44 IST2020-11-25T10:44:34+5:302020-11-25T10:44:34+5:30

35 new cases of Kovid-19 in Mizoram, total cases increased to 3,745 | मिजोरम में कोविड-19 के 35 नए मामले, कुल मामले बढ़कर 3,745 हुए

मिजोरम में कोविड-19 के 35 नए मामले, कुल मामले बढ़कर 3,745 हुए

आइजोल, 25 नवम्बर मिजोरम में कोविड-19 के 35 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर बुधवार को 3,745 हो गए। नए मामलों में 12 सुरक्षा कर्मी भी शामिल हैं।

स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि 35 में से सबसे अधिक 16 मामले लॉन्गतलाई जिले में सामने आए। इसके बाद सेरछिप में 10 और आइजोल में नौ मामले सामने आए।

अधिकारी ने बताया कि 27 मामले ‘रैपिड एंटीजन’ जांच, 10 ‘ट्रूनैट’ और पांच ‘आरटी-पीसीआर’ जांच में सामने आए।

उन्होंने बताया कि नौ पुलिस कर्मी, बीएसएफ के दो जवान और असम राइफल्स का एक कर्मी भी संक्रमित पाया गया है।

अधिकारी ने बताया कि इस दौरान 95 और लोग संक्रमण मुक्त भी हुए। राज्य में मरीजों के ठीक होने की दर 88 प्रतिशत है।

उन्होंने बताया कि राज्य में अभी 442 लोगों का कोरोना वायरस का इलाज चल रहा है और 3,298 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। अभी तक यहां पांच लोगों की वायरस से मौत हो चुकी है।

अधिकारी ने बताया कि मिजोरम में अभी तक कुल 1,43,687 नमूनों की जांच की गई है, जिनमें से 1,183 नमूनों का परीक्षण मंगलवार को किया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 35 new cases of Kovid-19 in Mizoram, total cases increased to 3,745

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे