कोविड-19 के गोवा में 35 और कोहिमा में चार नए मामले

By भाषा | Updated: December 6, 2021 20:18 IST2021-12-06T20:18:24+5:302021-12-06T20:18:24+5:30

35 new cases of Kovid-19 in Goa and four in Kohima | कोविड-19 के गोवा में 35 और कोहिमा में चार नए मामले

कोविड-19 के गोवा में 35 और कोहिमा में चार नए मामले

पणजी/कोहिमा, छह दिसंबर कोविड-19 के गोवा में 35 और कोहिमा में चार नए मामले सामने आए हैं। राज्यों के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों से यह जानकारी मिली।

गोवा में संक्रमण के 35 नए मामले सामने आने के बाद सोमवार को कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,79,209 हो गई। वहीं संक्रमण से किसी मरीज की मौत नहीं हुई और मृतकों की संख्या 3,387 बनी हुई है।

राज्य में अब तक 1,75,409 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और अब 413 मरीजों का उपचार चल रहा है।

नगालैंड में कोविड-19 के चार नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 32,140 हो गई। सभी चार नए मामले दीमापुर जिले से सामने आए हैं।

राज्य में रविवार को संक्रमण का एक भी मामला सामने नहीं आया था। संक्रमण से किसी मरीज की मौत नहीं हुई और मृतकों की संख्या 699 बनी हुई है। पूर्वोत्तर राज्य में 120 मरीजों का उपचार चल रहा है जबकि 30,256 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर ऋतु थूर ने बताया कि अब तक टीके की 12,99,230 खुराक दी गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 35 new cases of Kovid-19 in Goa and four in Kohima

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे