बंगाल में कोविड-19 से 35 और मौतें, संक्रमण के 2216 नये मामले सामने आये

By भाषा | Updated: July 25, 2020 05:21 IST2020-07-25T05:21:56+5:302020-07-25T05:21:56+5:30

पश्चिम बंगाल में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण से सर्वाधिक 1,873 मरीज बीमारी से ठीक हुए। 

35 more deaths due to Kovid-19 in Bengal, 2216 new cases of infection were reported | बंगाल में कोविड-19 से 35 और मौतें, संक्रमण के 2216 नये मामले सामने आये

सांकेतिक तस्वीर (File Photo)

Highlightsपश्चिम बंगाल राज्य में कोरोना संक्रमण के उपचारीधीन रोगियों की संख्या 19,154 है।पश्चिम बंगाल राज्य में कोरोना वायरस के कुल 2,216 नए मामले सामने आए हैं।

कोलकाता:  पश्चिम बंगाल में कोविड-19 से 35 और लोगों की मौत हो गई, जिससे राज्य में मृतकों की संख्या शुक्रवार को बढ़कर 1,290 हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। विभाग के एक बुलेटिन में कहा गया कि कोरोना वायरस के कुल 2,216 नए मामले सामने आए हैं और राज्य में संक्रमितों की संख्या अब 53,973 हो गई है।

राज्य में उपचारीधीन रोगियों की संख्या 19,154 है। बुलेटिन में कहा गया कि पश्चिम बंगाल में शुक्रवार को सर्वाधिक 1,873 मरीज बीमारी से ठीक हुए। 

इसके साथ ही यदि दिल्ली की बात करें तो दिल्ली में शुक्रवार को कोविड-19 के 1,025 नए मामले सामने आने के साथ ही शहर में अभी तक 1.28 लाख से ज्यादा लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है। वहीं शहर में संक्रमण से अभी तक 3,777 लोगों की मौत हुई है।

वहीं, पूरे देश में कोरोनावायरस के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं। www.covid19india.org के मुताबिक, 24 जुलाई की रात 10:30 बजे तक देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 13 लाख 35 हजार 406 हो गई है। हालांकि, एक राहत की बात यह है कि 21 जुलाई से हर दिन 25 हजार से ज्यादा मरीज ठीक हो रहे हैं।

बता दें कि www.covid19india.org के मुताबिक, 21 जुलाई को देश भर में कोरोना के 27589 मरीज ठीक हुए। 22 जुलाई को यहां आंकड़ा 30 हजार को पार कर 31875 हो गया। वहीं, 23 जुलाई को 33326 लोग रिकवर हुए। 24 जुलाई को भी रात 10:30 बजे तक 31 हजार 235 लोगों ने कोरोना को मात दे दी थी। इसका मतलब है कि पिछले 3 दिन में ही देश में कोरोना के खिलाफ जंग जीतने वालों की संख्या एक लाख से ज्यादा हो गई है।

Web Title: 35 more deaths due to Kovid-19 in Bengal, 2216 new cases of infection were reported

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे