ओडिशा में कोविड-19 के 3,408 नए मामले, 39 और लोगों की मौत
By भाषा | Updated: June 27, 2021 12:50 IST2021-06-27T12:50:22+5:302021-06-27T12:50:22+5:30

ओडिशा में कोविड-19 के 3,408 नए मामले, 39 और लोगों की मौत
भुवनेश्वर, 27 जून ओडिशा में कोरोना वायरस संक्रमण के 3,408 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या रविवार को नौ लाख से अधिक हो गई। वहीं, 39 और लोगों की मौत होने के बाद कुल मृतक संख्या बढ़कर 3,887 हो गई।
स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि संक्रमण के नए मामले सभी 30 जिलों में सामने आए हैं और संक्रमितों की कुल संख्या 9,00,470 हो गई है। उन्होंने बताया कि संक्रमण के 1,943 नए मामले पृथक-वास केंद्रों में सामने आए और संक्रमितों के संपर्क में आए व्यक्तियों का पता लगाने के दौरान 1,465 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई।
संक्रमण के सर्वाधिक मामले खुर्दा जिले में सामने आए। खुर्दा में 582, इसके बाद कटक में 553 और जाजपुर में 258 मामले सामने आए। इसके अलावा पिछले 24 घंटे में खुर्दा से ही मौत के सबसे अधिक मामले आए। खुर्दा में नौ, बारगढ़, कटक एवं नयागढ़ में पांच-पांच और संबलपुर एवं सुंदरगढ़ में तीन-तीन लोगों की मौत हुई।
इसके अलावा कोरोना वायरस के 53 ऐसे मरीज भी थे, जिनकी मौत किसी अन्य गंभीर बीमारी से हुई।
राज्य में इस समय 32,706 लोग उपचाराधीन हैं, 8,63,824 लोग ठीक हो चुके हैं। ओडिशा में अब तक 1.35 करोड़ नमूनों की जांच की गई है और राज्य में संक्रमण दर 4.98 प्रतिशत है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।