बिहार-यूपी और झारखंड में तूफान ने बरपाया कहर, 34 लोगों की मौत और 38 घायल
By रामदीप मिश्रा | Updated: May 29, 2018 10:19 IST2018-05-29T10:18:36+5:302018-05-29T10:19:03+5:30
बदले मौसम से लोगों को राहत तो मिल गई, लेकिन आंधी के चलते 34 लोगों जान चली गई, जबकि कई लोगों के घायल होने की सूचना मिल रही है।

बिहार-यूपी और झारखंड में तूफान ने बरपाया कहर, 34 लोगों की मौत और 38 घायल
नई दिल्ली, 29 मईः एक तरह जहां भीषण गर्मी से लोगों का जीना मुहाल हो रहा है, वहीं दूसरी तरफ सोमवार देर शाम बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश आई आंधी-पानी ने जमकर कहर बरपाया। बदले मौसम से लोगों को राहत तो मिल गई, लेकिन आंधी के चलते 34 लोगों जान चली गई, जबकि कई लोगों के घायल होने की सूचना मिल रही है।
बिहार में 17 लोगों की मौत
बिहार में अचानक बदले मौसम के मिजाज के चलते तेज आंधी और तूफान से राज्य के अलग-अलग हिस्सों में करीब 17 लोगों की मौत हो गई है। तेज बारिश और तूफान के चलते सूबे के गया, कटिहार और औरंगाबाद में 4-4, नवादा में दो, मुंगेर में दो और रोहतास में एक युवकीके मारे जाने की सूचना है। बेमौसम हुई इस बारिश के चलते कई इलाकों में बिजली गुल हो गई और निचले इलाकों में भानी भर गया। कटिहार में आंधी और बारिश और तेज हवा के चलते पेड़ गिरने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। इनमें माता पिता और बच्चा शामिल है। वहीं आधा दर्जन से अधिक लोगों के घायल होने की भी खबर है।
यूपी में चार लोगों की मौत
इस आंधी-तूफान से उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में 5 लोगों की मौत हो गई और चार 4 लोग घायल हो गए। यह मौते तेज आंधी के चलते जिले ईटों का खंभा गिरने, आकाशीय बिजली गिरने, भौली गांव में पेड़ के नीचे दबकर, दीवार गिरने और छप्पर गिरने से हुई हैं। जबकि, बांगरमऊ क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने से 4 लोग बुरी तरह से झुलस गए, घायलों को सीएचसी में भर्ती करा इलाज किया जा रहा है। इधर, तेज आंधी से हुई मौतों के बाद उन्नाव जिलाधिकारी रवि कुमार ने पीड़ितों और मृतकों के परिजनों को चार लाख रुपए का मुआवजा देने का ऐलान किया है।
झारखंड में 12 लोगों की मौत
इधर, झारखंड में आंधी तूफान की वजह से 12 लोगों की मौत और 28 लोगों के घायल होने की सूचना मिल रही है। सभी घायलों का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। वहीं, ये मौतें पेड़ गिरन, दीवार गिरने और आकाशीय बिजली गिरने की वजह से हुई हैं। बता दें, मौसम विभाग पहले ही राज्यों में तेज आंधी बारिश का हाई अलर्ट जारी कर लोगों को सतर्क कर चुका था।
लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें