‘अर्थ आवर’ के दौरान दिल्ली में 334 मेगावाट बिजली की बजत हुई: डिस्कॉम अधिकारी

By भाषा | Updated: March 28, 2021 01:13 IST2021-03-28T01:13:01+5:302021-03-28T01:13:01+5:30

334 MW of electricity in Delhi during 'Earth Hour': Discom Officer | ‘अर्थ आवर’ के दौरान दिल्ली में 334 मेगावाट बिजली की बजत हुई: डिस्कॉम अधिकारी

‘अर्थ आवर’ के दौरान दिल्ली में 334 मेगावाट बिजली की बजत हुई: डिस्कॉम अधिकारी

नयी दिल्ली, 27 मार्च राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शनिव़ार को ‘अर्थ आवर’ के दौरान 334 मेगावाट बिजली की बचत हुई। यह जानकारी बिजली वितरण कंपनियों (डिस्कॉम) के अधिकारियों ने दी।

बीएसईएस के एक प्रवक्ता ने कहा कि बीएसईएस के डिस्कॉम- बीआरपीएल और बीवाईपीएल ने क्रमशः 120 मेगावाट और 79 मेगावाट बिजली की बचत की क्योंकि उपभोक्ताओं ने रात 8.30 बजे से रात 9.30 बजे तक ‘अर्थ आवर’ के लिए बिजली के अपने उपकरणों और गैर-जरूरी प्रकाश को बंद कर दिया।

डिस्कॉम के प्रवक्ता ने बताया कि टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड (टीपीडीडीएल) के उपभोक्ताओं ने ‘अर्थ आवर’ के दौरान 71 मेगावाट बिजली की बचत की।

कंपनी ने अपने उपभोक्ताओं से सभी गैर-जरूरी लाइट को रात 8:30 बजे से रात 9:30 बजे तक बंद करने का आग्रह किया था।

उन्होंने कहा कि 'अर्थ आवर' को सफल बनाने के लिए व्हाट्सएप संदेशों और सोशल मीडिया पेजों के माध्यम से उपभोक्ताओं को जागरूक किया गया।

‘अर्थ आवर’ वर्ल्ड वाइल्डलाइफ फंड (डब्ल्यूडब्ल्यूएफ) द्वारा एक वार्षिक अंतरराष्ट्रीय आयोजन है जो घरों और व्यवसायों में जलवायु परिवर्तन पर कार्रवाई करने की आवश्यकता के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए नियत समय पर एक घंटे के लिए गैर-जरूरी रोशनी और बिजली के उपकरणों को बंद करने का आग्रह करता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 334 MW of electricity in Delhi during 'Earth Hour': Discom Officer

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे