उत्तराखंड में कोविड-19 के 331 नए मामले, दो मरीजों की मौत
By भाषा | Updated: November 2, 2020 21:37 IST2020-11-02T21:37:32+5:302020-11-02T21:37:32+5:30

उत्तराखंड में कोविड-19 के 331 नए मामले, दो मरीजों की मौत
देहरादून, दो नवंबर उत्तराखंड में सोमवार को कोविड-19 के 331 नए मामले आए जबकि दो मरीजों की मौत हो गयी ।
प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, 331 नए मरीजों के मिलने के साथ ही प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढकर 62,881 हो गयी है। सर्वाधिक 84 नए मामले देहरादून जिले में मिले हैं जबकि रूद्रप्रयाग में 53, चमोली में 52, पौडी गढवाल में 29 और हरिद्वार तथा पिथौरागढ में 19—19 मामलों की पुष्टि हुई ।
प्रदेश में सोमवार को दो और कोविड मरीजों ने दम तोड़ दिया । महामारी से अब तक प्रदेश में 1029 मरीज जान गंवा चुके हैं ।
प्रदेश में सोमवार को 441 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो गए । अब तक कुल 57,542 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं और उपचाराधीन मामलों की संख्या 3802 है।