तेलंगाना में कोरोना वायरस संक्रमण के 3,308 नए मामले सामने आए, 21 और रोगियों की मौत
By भाषा | Updated: May 22, 2021 19:53 IST2021-05-22T19:53:52+5:302021-05-22T19:53:52+5:30

तेलंगाना में कोरोना वायरस संक्रमण के 3,308 नए मामले सामने आए, 21 और रोगियों की मौत
हैदराबाद, 22 मई तेलंगाना में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 3,308 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 5,51,035 हो गई। इसके अलावा 21 रोगियों की मौत के साथ मृतकों की तादाद 3,106 तक पहुंच गई है।
एक बुलेटिन में कहा गया है कि राज्य में उपचाराधीन रोगियों की कुल संख्या 42,959 है। 4,723 और लोगों के संक्रमण मुक्त होने के बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 5,04,970 हो गई है।
राज्य में अब तक 1.44 करोड़ नमूनों की जांच की जा चुकी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।