छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमण के 330 नए मामले

By भाषा | Updated: July 7, 2021 22:53 IST2021-07-07T22:53:47+5:302021-07-07T22:53:47+5:30

330 new cases of corona virus infection in chhattisgarh | छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमण के 330 नए मामले

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमण के 330 नए मामले

रायपुर, सात जुलाई छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 330 और लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई। राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या 9,96,689 हो गई है।

राज्य में बुधवार को 66 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, वहीं 249 लोगों ने घर पर पृथक-वास पूरा किया है। राज्य में कोविड-19 से संक्रमित दो और मरीजों की मौत हो गई।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि आज संक्रमण के 330 नए मामले सामने आए। इनमें रायपुर जिले से 20, दुर्ग से 12, राजनांदगांव से तीन, बालोद से चार, बेमेतरा से छह, कबीरधाम से दो, धमतरी से छह, बलौदाबाजार से छह, महासमुंद से चार, गरियाबंद से दो, बिलासपुर से 11, रायगढ़ से 12, कोरबा से 10, जांजगीर चांपा से 35, मुंगेली से दो, सरगुजा से 19, कोरिया से आठ, सूरजपुर से छह, बलरामपुर से नौ, जशपुर से 21, बस्तर से 14, कोंडागांव से 13, दंतेवाड़ा से 17, सुकमा से 38, कांकेर से आठ, नारायणपुर से सात, बीजापुर से 34 और अन्य राज्य से एक मामला है।

उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 9,96,689 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। उन्होंने कहा कि अब तक 9,78,208 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हुए हैं और अभी 5,017 मरीज उपचाराधीन हैं। राज्य में अब तक वायरस से संक्रमित 13,464 लोगों की मौत हो चुकी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 330 new cases of corona virus infection in chhattisgarh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे