गाजियाबाद में 33 जर्जर सरकारी विद्यालयों को गिराया जाएगा
By भाषा | Updated: February 19, 2021 01:14 IST2021-02-19T01:14:26+5:302021-02-19T01:14:26+5:30

गाजियाबाद में 33 जर्जर सरकारी विद्यालयों को गिराया जाएगा
गाजियाबाद, 18 फरवरी गाजियाबाद जिले में शिक्षा विभाग के अधिकारियों को जर्जर हालत वाले 33 सरकारी विद्यालय भवनों को गिराने के निर्देश दिए गए हैं और उनमें से दो इमारतों को ध्वस्त कर दिया गया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
गाजियाबाद की मुख्य विकास अधिकारी अस्मिता लाल ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार के आदेशों के अनुपालन में पुराने ढांचों पर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई शुरू की गई ताकि जिले में कोई अप्रिय घटना न हो।
बुधवार को जिला निगरानी समिति की बैठक के दौरान अधिकारियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि विद्यालय एक मार्च को खुलेंगे और आग्रह किया कि सरकार द्वारा जारी सभी दिशा-निर्देशों का पालन किया जाए।
बेसिक शिक्षा अधिकारी बृजभूषण चौधरी ने कहा कि जिन पुराने विद्यालय भवनों को ढहाया जा रहा है, वहां जल्द ही नए भवन बनाए जाएंगे ताकि शिक्षण कार्य बाधित न हो।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।