जम्मू-कश्मीर में 3,276 पुलिसकर्मी संक्रमित हुए, 60 सुरक्षाकर्मी आतंकी हमलों में शहीद हुए

By भाषा | Updated: January 3, 2021 19:19 IST2021-01-03T19:19:47+5:302021-01-03T19:19:47+5:30

3,276 policemen infected in Jammu and Kashmir, 60 security personnel martyred in terrorist attacks | जम्मू-कश्मीर में 3,276 पुलिसकर्मी संक्रमित हुए, 60 सुरक्षाकर्मी आतंकी हमलों में शहीद हुए

जम्मू-कश्मीर में 3,276 पुलिसकर्मी संक्रमित हुए, 60 सुरक्षाकर्मी आतंकी हमलों में शहीद हुए

(अनिल भट्ट)

जम्मू, तीन जनवरी जम्मू-कश्मीर में 2020 में पुलिसकर्मियों को कोविड-19 महामारी और आतंकवादी हमलों की दोहरी चुनौती का सामना करना पड़ा।

एक तरफ जहां पिछले साल हुए आतंकवादी हमलों में 60 सुरक्षाकर्मी शहीद हुए, वहीं 3,276 पुलिसकर्मियों को कोरोना वायरस ने अपनी चपेट में ले लिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि 2020 में हुए आतंकवादी हमलों में जम्मू-कश्मीर पुलिस के 16 जवान जबकि सुरक्षा बलों के 44 कर्मी शहीद हो गए।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने ''पीटीआई-भाषा'' से कहा, '' अग्रिम पंक्ति के योद्धा के तौर पर कार्य करते हुए कम से कम 3,276 पुलिसकर्मी कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आए, जिनमें से 15 कर्मियों की मौत हो गई।''

उन्होंने कहा कि महामारी के दौरान केंद्र शासित प्रदेश के हजारों जवान अपना कर्तव्य निभाने में डटे रहे।

अधिकारियों के मुताबिक, कश्मीर जोन में कम से कम 1,329 पुलिसकर्मी संक्रमित पाए गए, जिनमें से छह की इस घातक वायरस के कारण मौत हो गई।

वहीं, जम्मू जोन में 1,947 पुलिसकर्मी संक्रमित पाए गए, जिनमें से नौ की इस घातक वायरस के कारण मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि जम्मू-कश्मीर के कई पुलिसकर्मियों ने स्वेच्छा से प्लाज्मा दान किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 3,276 policemen infected in Jammu and Kashmir, 60 security personnel martyred in terrorist attacks

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे