दिल्ली में 3,200 किलो नकली खोया नष्ट किया गया

By भाषा | Updated: November 10, 2020 22:55 IST2020-11-10T22:55:53+5:302020-11-10T22:55:53+5:30

3,200 kg of fake khoya destroyed in Delhi | दिल्ली में 3,200 किलो नकली खोया नष्ट किया गया

दिल्ली में 3,200 किलो नकली खोया नष्ट किया गया

नयी दिल्ली, 10 नवंबर दिल्ली सरकार ने मंगलवार को कहा कि त्योहारों के दौरान मिलावटी मिठाइयों की बिक्री पर लगाम लगाने के लिये चलाए गए विशेष अभियान के तहत 3,200 किलो नकली खोया जब्त कर उसे नष्ट कर दिया।

स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन ने कहा, ''दिल्ली सरकार दिल्ली वासियों के स्वास्थ्य को लेकर बेहद गंभीर है। हम मिठाइयां बनाने में इस्तेमाल होने वाले खोए और मेवे की बिक्री पर पैनी नजर रखे हुए हैं, जिनकी दीवाली के समय भारी मांग होती है।''

एक बयान में कहा गया है, ''दिल्ली सरकार ने छह टीमों को निरीक्षण का आदेश दिया था। नकली खोए की बिक्री पर लगाम लगाने के लिये छापेमारी की जा रही है।''

बयान के अनुसार खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने मोरी गेट इलाके में छापेमारी कर 3,200 किलो खोया जब्त किया और उसे नष्ट कर दिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 3,200 kg of fake khoya destroyed in Delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे