साइबर ठगी करने वाले 32 लोग गिरफ्तार, ग्रेटर नोएडा में चला रहे थे फर्जी कॉल सेंटर

By भाषा | Updated: August 5, 2021 14:35 IST2021-08-05T14:35:38+5:302021-08-05T14:35:38+5:30

32 people arrested for cyber fraud, were running fake call centers in Greater Noida | साइबर ठगी करने वाले 32 लोग गिरफ्तार, ग्रेटर नोएडा में चला रहे थे फर्जी कॉल सेंटर

साइबर ठगी करने वाले 32 लोग गिरफ्तार, ग्रेटर नोएडा में चला रहे थे फर्जी कॉल सेंटर

नोएडा (उप्र), पांच अगस्त साइबर ठगी करने वाले एक गिरोह के 32 लोगों को थाना बिसरख पुलिस ने बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया। पुलिस उनके अन्य साथियों की तलाश कर रही है। गिरफ्तार आरोपियों ने अनेक अमेरिकी नागरिकों से ठगी करने की बात स्वीकार की है। पुलिस ने उनके पास से 55 कंप्यूटर, सीपीयू, लैपटॉप, मोबाइल फोन व अन्य सामान बरामद किया है।

अपर पुलिस उपायुक्त जोन द्वितीय अंकुर अग्रवाल ने बताया कि एक सूचना के आधार पर थाना बिसरख पुलिस ने छापेमारी कर अवैध रूप से चल रहे कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है और परविंदर, साकेत, अमित सहित 32 लोगों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि इन लोगों ने अमेरिका में रहने वाले लोगों के साथ साइबर ठगी की है।

अपर उपायुक्त ने बताया कि यह गिरोह हैकर से मिले नंबरों पर कॉल करके स्वयं को माइक्रोसॉफ्ट, एप्पल आदि नामी कंपनियों के कर्मचारी बताते थे। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार बदमाशों ने हजारों अमेरिकी लोगों से करोड़ों रूपये की ठगी करने की बात स्वीकार की है। पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 32 people arrested for cyber fraud, were running fake call centers in Greater Noida

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे