छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमण के 32 नए मामले सामने आए, एक रोगी की मौत
By भाषा | Updated: October 31, 2021 22:58 IST2021-10-31T22:58:08+5:302021-10-31T22:58:08+5:30

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमण के 32 नए मामले सामने आए, एक रोगी की मौत
रायपुर, 31 अक्टूबर छत्तीसगढ़ में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 32 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 10,06,052 हो गई। इसके अलावा एक रोगी की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद बढ़कर 13,577 तक पहुंच गई है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि नौ लोगों को अस्पतालों से छुट्टी मिलने के बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 9,92,159 हो गई है। 23 लोगों ने आज पृथकतावास की अवधि पूरी कर ली, जिसके बाद छत्तीसगढ़ में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 316 रह गई।
अधिकारी ने बताया कि रायपुर जिले में नौ, कोरबा में पांच तथा दुर्ग जिले में चार मामले सामने आए। रायगढ़ समेत तीन जिलों में दो-दो मामले सामने आए। सत्रह जिलों में कोई मामला सामने नहीं आया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।