तेलंगाना में कोविड-19 के 317 नए मामले, दो और मौतें होने से मृतकों की संख्या 1,529 हुई

By भाषा | Updated: December 26, 2020 11:43 IST2020-12-26T11:43:37+5:302020-12-26T11:43:37+5:30

317 new cases of Kovid-19 in Telangana, two more deaths, 1,529 dead | तेलंगाना में कोविड-19 के 317 नए मामले, दो और मौतें होने से मृतकों की संख्या 1,529 हुई

तेलंगाना में कोविड-19 के 317 नए मामले, दो और मौतें होने से मृतकों की संख्या 1,529 हुई

हैदराबाद, 26 दिसंबर तेलंगाना में कोविड-19 के 317 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 2.84 लाख से अधिक हो गए, जबकि बीमारी से दो और लोगों की मौत होने से राज्य में मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 1,529 हो गई। राज्य सरकार ने शनिवार को यह जानकारी दी।

सरकार द्वारा जारी एक बुलेटिन में कहा गया कि ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) में सबसे अधिक 71 मामले सामने आए, इसके बाद रंगारेड्डी में 27 और मेडचल मल्कजगिरी में 25 मामले सामने आए।

राज्य में अब तक 2.76 लाख से अधिक लोग इस बीमारी से उबर चुके हैं तथ्सस 6,618 मरीजों का इलाज चल रहा है। शुक्रवार को 30,376 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई।

राज्यभर में अब तक कुल 66.86 लाख से अधिक नमूनों की जांच हो चुकी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 317 new cases of Kovid-19 in Telangana, two more deaths, 1,529 dead

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे