पुडुचेरी में कोरोना वायरस संक्रमण के 31 नए मामले
By भाषा | Updated: March 13, 2021 13:52 IST2021-03-13T13:52:40+5:302021-03-13T13:52:40+5:30

पुडुचेरी में कोरोना वायरस संक्रमण के 31 नए मामले
पुडुचेरी, 13 मार्च पुडुचेरी में शनिवार सुबह 10 बजे तक पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 31 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 40,015 हो गए।
संघ शासित प्रदेश के चार क्षेत्रों- पुडुचेरी, कराईकल, माहे और यनम में पिछले एक दिन में कोविड-19 से किसी की मौत नहीं हुई।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की ओर से जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार अब तक 670 मरीज महामारी के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं।
पुडुचेरी में अभी कोविड-19 के 191 मरीज उपचाराधीन हैं और अब तक 39,154 मरीज ठीक हो चुके हैं।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अब तक 12,367 स्वास्थ्य कर्मियों और अग्रिम मोर्चे पर तैनात 4,273 कर्मियों को कोविड-19 का टीका दिया जा चुका है।
इसके अलावा 7,847 उन लोगों को टीका दिया जा चुका है । इनमें वरिष्ठ नागरिक और किसी बीमारी से पीड़ित 45 वर्ष से अधिक की उम्र वाले व्यक्ति शामिल हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।