पणजी, 22 जून गोवा में मंगलवार को कोविड-19 के 303 नए मामले आए, जिससे राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,64,957 हो गए। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि संक्रमण से कम से कम 11 मरीजों की मौत हो गई, जिससे मृतकों की संख्या 3,008 हो गई, जबकि दिन में 438 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई । राज्य में इस रोग से मुक्त होने वाले लोगों की संख्या 1,59,029 हो गई है ।
उन्होंने बताया कि इसके साथ ही तटीय राज्य में अब उपचाराधीन रोगियों की संख्या 2,920 रह गई है।
अधिकारी ने बताया आज 4,311 नमूनों की जांच की गई, जिससे राज्य में की गई जांच की कुल संख्या बढ़कर 8,95,409 हो गई।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।