Coronavirus: कोरोना वायरस के चलते 30 करोड़ छात्र स्कूलों में मिलने वाले भोजन से हुए वंचित
By भाषा | Updated: March 20, 2020 23:23 IST2020-03-20T23:23:32+5:302020-03-20T23:23:32+5:30
डब्ल्यूएफपी ने कहा कि मोटे तौर पर दुनियाभर के छात्रों की आबादी के आधे यानि 86 करोड़ से अधिक छात्र कोरोना वायरस के कारण बंद के चलते स्कूल और विश्वविद्यालय नहीं जा पा रहे हैं।

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)
Highlightsविश्व खाद्य कार्यक्रम (डब्ल्यूएफपी) ने शुक्रवार को कहा कि कोरोना वायरस के चलते स्कूल बंद होने से लगभग 30 करोड़ बच्चे उनमें मिलने वाले भोजन से वंचित हैं।डब्ल्यूएफपी ने कहा कि मोटे तौर पर दुनियाभर के छात्रों की आबादी के आधे यानि 86 करोड़ से अधिक छात्र कोरोना वायरस के कारण बंद के चलते स्कूल और विश्वविद्यालय नहीं जा पा रहे हैं।
विश्व खाद्य कार्यक्रम (डब्ल्यूएफपी) ने शुक्रवार को कहा कि कोरोना वायरस के चलते स्कूल बंद होने से लगभग 30 करोड़ बच्चे उनमें मिलने वाले भोजन से वंचित हैं।
डब्ल्यूएफपी ने कहा कि मोटे तौर पर दुनियाभर के छात्रों की आबादी के आधे यानि 86 करोड़ से अधिक छात्र कोरोना वायरस के कारण बंद के चलते स्कूल और विश्वविद्यालय नहीं जा पा रहे हैं।
डब्ल्यूएफपी की प्रवक्ता एलिजाबेथ बायर्स ने जेनेवा से ऑनलाइन ब्रीफिंग में पत्रकारों से कहा, ''कोरोना वायरस के चलते प्राथमिक विद्यालयों के लगभग 30 करोड़ छात्र उनमें मिलने वाले भोजन से वंचित हैं।''