गुजरात में कोरोना वायरस के 30 नए मामले

By भाषा | Updated: November 2, 2021 21:58 IST2021-11-02T21:58:14+5:302021-11-02T21:58:14+5:30

30 new cases of corona virus in gujarat | गुजरात में कोरोना वायरस के 30 नए मामले

गुजरात में कोरोना वायरस के 30 नए मामले

अहमदाबाद, दो नवंबर गुजरात में मंगलवार को कोरोना वायरस के 30 नए मरीजों की पुष्टि हुई जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 8,26,627 पहुंच गए। हालांकि किसी भी संक्रमित की मौत नहीं हुई है और मृतक संख्या 10,090 पर स्थिर है।

एक अधिकारी ने बताया कि आज अस्पताल से 27 लोगों को छुट्टी दी गई है जिसके बाद संक्रमण मुक्त होने वाले मरीजों संख्या बढ़कर 8,16,338 हो गई है। उन्होंने बताया राज्य में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 199 है।

अधिकारी ने बताया कि सबसे ज्यादा सात मामले वडोदरा से आए हैं जिसके बाद जूनागढ़ से छह, अहमदाबाद से पांच मामले आए हैं।

एक आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक, मंगलवार को 3.02 लोगों को कोविड रोधी टीका लगाया गया। राज्य में टीके की 7.13 करोड़ खुराकें लगाई जा चुकी हैं।

दादरा और नगर हवेली, दमन और दीव में कोविड का कोई नया मामला नहीं मिला है। केंद्र शासित प्रदेश में कोरोना वायरस के कुल मामले 10,654 हैं जबकि 10,647 मरीज संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं और तीन मरीज संक्रमण का इलाज करा रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 30 new cases of corona virus in gujarat

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे