दिल्ली के 30 सरकारी स्कूल 2021-22 सत्र से नवगठित शिक्षा बोर्ड के तहत आएंगे

By भाषा | Updated: July 27, 2021 20:32 IST2021-07-27T20:32:16+5:302021-07-27T20:32:16+5:30

30 government schools of Delhi will come under newly formed education board from 2021-22 session | दिल्ली के 30 सरकारी स्कूल 2021-22 सत्र से नवगठित शिक्षा बोर्ड के तहत आएंगे

दिल्ली के 30 सरकारी स्कूल 2021-22 सत्र से नवगठित शिक्षा बोर्ड के तहत आएंगे

नयी दिल्ली, 27 जुलाई राष्ट्रीय राजधानी के 30 सरकारी स्कूल 2021-22 सत्र से नवगठित दिल्ली स्कूल शिक्षा बोर्ड (डीबीएसई) के तहत आएंगे। उपमुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने मंगलवार को इसकी घोषणा की।

सिसोदिया ने कहा कि सरकार 15 अगस्त तक 20 विशेष उत्कृष्टता स्कूल (एसओएसई) शुरू करेगी। सिसोदिया की अध्यक्षता में डीबीएसई और एसओएसई की दूसरी आम सभा में यह निर्णय लिया गया।

उन्होंने कहा, '' दिल्ली के 30 सरकारी स्कूल 2021-22 में दिल्ली स्कूल शिक्षा बोर्ड (डीएसईबी) से संबद्ध हो जाएंगे। हम इस साल 20 विशेष उत्कृष्टता स्कूल और 10 सामान्य स्कूल शुरू करेंगे। पूरी दिल्ली में 15 अगस्त तक 20 विशेष उत्कृष्टता स्कूल शुरू किये जाएंगे।''

सिसोदिया ने कहा, ''ये स्कूल कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों के लिये होंगे, जिनके पास विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित (एसटीईएम), मानविकी, परफॉर्मिंग एवं विजुअल आर्ट्स, और 21 वीं सदी के उच्च कौशल जैसे अध्ययन के विशिष्ट क्षेत्रों में विशेष योग्यता और रुचि है। पहले चरण में इन 20 एसओएसई में से 8 स्कूल एसटीईएम में विशेषज्ञ होंगे। पांच-पांच स्कूल मानविकी और 21 वीं सदी के उच्च कौशल जबकि दो स्कूल परफॉर्मिंग एवं विजुअल आर्ट्स में विशेषज्ञता वाले होंगे।''

सिसोदिया ने कहा कि अगले शैक्षणिक सत्र में, दिल्ली के हर शैक्षिक क्षेत्र में इन चारों अध्ययन क्षेत्रों में कुल लगभग 100 विशेष उत्कृष्टता स्कूल बनाए जाएंगे ताकि दिल्ली के सभी हिस्सों के बच्चे अपने पड़ोस में विशेष स्कूल जा सकें।

उन्होंने कहा, ''दिल्ली के स्कूलों के लिए प्रगतिशील पाठ्यक्रम और मूल्यांकन संरचना बनाने के लिए, दिल्ली स्कूल शिक्षा बोर्ड प्रसिद्ध अनुसंधान एवं मूल्यांकन संगठन ऑस्ट्रेलियाई शैक्षिक अनुसंधान परिषद (एसीईआर) के साथ साझेदारी कर रहा है, जिसे अंतर्राष्ट्रीय छात्र मूल्यांकन के लिए विश्व स्तर पर मान्यता प्राप्त कार्यक्रम को तैयार करने का श्रेय दिया जाता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 30 government schools of Delhi will come under newly formed education board from 2021-22 session

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे