जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर में मुठभेड़ में 3 आतंकी ढेर, 1 सुरक्षाकर्मी शहीद

By सुमित राय | Updated: August 30, 2020 08:14 IST2020-08-30T08:14:40+5:302020-08-30T08:14:40+5:30

श्रीनगर के बाहरी क्षेत्र में शनिवार रात सुरक्षा बलों के ‘नाका’ दल पर आतंकियों द्वारा गोलीबारी करने के बाद दोनों पक्षों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें तीन आतंकी मारे गए।

3 terrorists and 1 security personnel killed in encounter in Srinagar | जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर में मुठभेड़ में 3 आतंकी ढेर, 1 सुरक्षाकर्मी शहीद

जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर के पांथा चौक पर मुठभेड़ में 3 आतंकी मारे गए। (फोटो सोर्स- एएनआई)

Highlightsश्रीनगर के पांथा चौक पर हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने 3 आतंकवादियों को मार गिराया।मुठभेड़ में पुलिस के एक सहायक उप-निरीक्षक (एएसआई) भी शहीद हो गया।

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर के पांथा चौक पर शनिवार देर रात हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली और तीन आतंकवादियों को मार गिराया। मुठभेड़ में पुलिस के एक सहायक उप-निरीक्षक (एएसआई) भी शहीद हो गया। बताया जा रहा है कि ऑपरेशन अभी भी जारी है और सुरक्षाबल इलाके को घेरकर सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं।

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि आतंकवादियों ने शनिवार को रात में पांथा चौक क्षेत्र में पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के संयुक्त 'नाका' पर गोलीबारी की। उन्होंने कहा कि संयुक्त बल ने इलाके को घेर लिया और वहां तलाशी अभियान शुरू किया।

अधिकारी ने कहा कि इलाके में खोजबीन के दौरान आतंकियों ने सुरक्षा बलों की टीम पर एक बार फिर गोलीबारी शुरू कर दी, जिस पर सुरक्षाकर्मियों ने जवाबी कार्रवाई की और मुठभेड़ शुरू हो गई। उन्होंने बताया कि सुरक्षाबलों ने इलाके में घेराबंदी कर दी है और तलाश जारी है।

अधिकारी ने कहा कि आगे और विवरण का इंतजार है। कश्मीर घाटी में आज यह दूसरी मुठभेड़ है। इससे पहले दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में मुठभेड़ में हिज्बुल मुजाहिदीन के तीन आतंकी मारे गए और सेना का एक जवान शहीद हो गया था। 

Web Title: 3 terrorists and 1 security personnel killed in encounter in Srinagar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे