UP ki Taja Khabar: मेरठ में पृथक वार्ड में कोरोना वायरस के 3 संदिग्ध मरीजों की मौत से मचा हड़कंप

By भाषा | Updated: April 26, 2020 13:55 IST2020-04-26T13:55:39+5:302020-04-26T13:55:39+5:30

मृतक के परिजन द्वारा लापरवाही के आरोप लगाए जाने पर उन्होंने कहा,‘‘ हमारी तरफ से कोई लापरवाही नहीं हुई है।’’

3 suspected patients of corona virus killed in separate ward in Meerut | UP ki Taja Khabar: मेरठ में पृथक वार्ड में कोरोना वायरस के 3 संदिग्ध मरीजों की मौत से मचा हड़कंप

मेरठ में कोरोना संक्रमित तीन लोगों की हुई मौत

Highlightsशुक्रवार रात आई रिपोर्ट में इमलियान निवासी एक गर्भवती महिला सहित तीन लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे।मेरठ में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ कर 89 हो गई है।  

मेरठ उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक अस्पताल के पृथक वार्ड में भर्ती कोरोना वायरस के तीन संदिग्ध मरीजों की शनिवार को मौत हो गई। जांच रिपोर्ट में इनमें से दो मरीज संक्रमित नहीं पाए गए जबकि एक शख्स में संक्रमण की पुष्टि हुई है। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ.आर.सी गुप्ता ने पृथक वार्ड में भर्ती तीन मरीजों की शनिवार को मौत की पुष्टि करते हुए बताया कि इसमें एक लड़की और एक युवक जांच रिपोर्ट में संक्रमित नहीं पाए गए जबकि केसरगंज का एक मरीज रविवार को आई जांच रिपोर्ट में संक्रमित पाया गया।

मृतक के परिजन द्वारा लापरवाही के आरोप लगाए जाने पर उन्होंने कहा,‘‘ हमारी तरफ से कोई लापरवाही नहीं हुई है।’’ उन्होंने बताया कि 134 नमूनों की जांच की गई जिसमें कोई भी संक्रमित नहीं पाया गया, अगर ऐसे ही हालात रहे तो मेरठ बहुत जल्‍द कोरोना वायरस से मुक्‍त हो सकता है।

गौरतलब है कि शुक्रवार रात आई रिपोर्ट में इमलियान निवासी एक गर्भवती महिला सहित तीन लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे। मेरठ में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ कर 89 हो गई है।  

Web Title: 3 suspected patients of corona virus killed in separate ward in Meerut

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे