शोध प्रकाशन के लिए यादवपुर विश्वविद्यालय के 29 वैज्ञानिक स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय के डाटाबेस में शामिल

By भाषा | Updated: October 21, 2021 19:58 IST2021-10-21T19:58:24+5:302021-10-21T19:58:24+5:30

29 scientists of Jadavpur University included in Stanford University database for research publication | शोध प्रकाशन के लिए यादवपुर विश्वविद्यालय के 29 वैज्ञानिक स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय के डाटाबेस में शामिल

शोध प्रकाशन के लिए यादवपुर विश्वविद्यालय के 29 वैज्ञानिक स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय के डाटाबेस में शामिल

कोलकाता, 21 अक्टूबर कोलकाता के यादवपुर विश्वविद्यालय (जेयू) के 29 वैज्ञानिकों को स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय ने अपने डाटाबेस में शामिल किया है जिसने शोध प्रकाशन के आधार पर दुनिया के शीर्ष दो फीसदी वैज्ञानिकों का डेटाबेस तैयार किया है।

यादवपुर विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के एक अधिकारी ने दावा किया कि जेयू के वैज्ञानिकों की संख्या इस सूची में देश के सभी विश्वविद्यालयों में सबसे अधिक है।

सूची में बीएचयू के 24, हैदराबाद विश्वविद्यालय के 22 और दिल्ली विश्वविद्यालय के 18 वैज्ञानिक शामिल हैं।

देश भर में विभिन्न विश्वविद्यालयों एवं संस्थानों के 2049 नामों को सूची में शामिल किया गया है।

यादवपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सुरंजन दास ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि यह देश और खासकर पश्चिम बंगाल के लिए गर्व की बात है कि इतनी संख्या में विश्वविद्यालय के शिक्षकों का नाम इस प्रतिष्ठित डाटाबेस में शामिल किया गया है।

इस डाटाबेस में 2020 के अंत तक के शोध प्रकाशन के आधार पर दुनिया भर के दो फीसदी वैज्ञानिकों को शामिल किया गया है।

भारतीय विज्ञान संस्थान (आईआईएससी), बेंगलुरू के 114 वैज्ञानिकों को इस सूची में जगह मिली है जो देश में उच्च शिक्षण संस्थानों में पहले स्थान पर है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 29 scientists of Jadavpur University included in Stanford University database for research publication

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे