कर्नाटक के विजयपुरा जिले में आया 2.9 तीव्रता का भूकंप
By भाषा | Updated: October 5, 2021 19:27 IST2021-10-05T19:27:53+5:302021-10-05T19:27:53+5:30

कर्नाटक के विजयपुरा जिले में आया 2.9 तीव्रता का भूकंप
बेंगलुरु, पांच अक्टूबर कर्नाटक के विजयपुरा जिले में बासवाना बागेवाडी के समीप मंगलवार को भूकंप के झटके महसूस किये गये, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.9 थी। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
कर्नाटक राज्य आपदा प्रबंधन समिति के प्रबंध निदेशक मनोज राजन ने बताया कि तीव्रता बहुत कम है और भूकंप उद्गम स्थल से पांच से सात किलोमीटर के दायरे में महसूस किया गया होगा।
भूकंप से जान-माल के नुकसान खबर नहीं है।
राजन ने बताया कि इस प्रकार के भूकंप से लोगों को कोई नुकसान नहीं पहुंचता है, केवल हल्के झटके महसूस होते हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।