पणजी, दो अप्रैल गोवा में शुक्रवार को कोविड-19 के 280 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 58,584 हो गई। राज्य स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि संक्रमण मुक्त होने के बाद दिन में अस्पताल से कम से कम 81 मरीजों को छुट्टी मिली। वहीं अब तक 832 मरीजों की मौत संक्रमण की वजह से हो चुकी है।
उन्होंने बताया कि राज्य में अब तक 55,838 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं जबकि तटीय राज्य में 1,914 मरीजों का उपचार चल रहा है।
अधिकारी ने बताया कि राज्य में अब तक 5,49,292 नमूनों की जांच की जा चुकी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।