माघ मेले में पौष पूर्णिमा पर 2.80 लाख लोगों ने लगाई गंगा में डुबकी
By भाषा | Updated: January 28, 2021 20:24 IST2021-01-28T20:24:48+5:302021-01-28T20:24:48+5:30

माघ मेले में पौष पूर्णिमा पर 2.80 लाख लोगों ने लगाई गंगा में डुबकी
प्रयागराज, 28 जनवरी संगम के तट पर चल रहे माघ मेले के दूसरे स्नान पर्व पौष पूर्णिमा पर बृहस्पतिवार को 2.80 लाख श्रद्धालुओं ने गंगा और संगम में डुबकी लगाई। पौष पूर्णिमा के साथ माघ मेले में कल्पवासियों का महीने भर का प्रवास प्रारंभ हो गया।
मेला अधिकारी विवेक चतुर्वेदी ने बताया कि कड़ाके की ठंड होने और शीतलहर चलने के कारण सुबह श्रद्धालुओं की भीड़ थोड़ी कम रही। हालांकि धूप खिलने के साथ लोगों की संख्या बढ़ने लगी और शाम छह बजे तक 2.80 लाख लोगों ने गंगा और संगम में स्नान किया।
उन्होंने बताया कि लोगों ने सुबह ब्रह्ममूर्त में ही स्नान करना प्रारंभ कर दिया। इस दौरान कोविड-19 से जुड़े नियमों का पालन सुनिश्चित करने के लिए स्नान घाट को काफी विस्तृत रूप दिया गया है।
माघ मेले में गंगा के दोनों छोर पर 6,000 फीट लंबा घाट बनाया गया है और घाट के आसपास 120 मीटर चौड़ा सर्कुलेटिंग एरिया छोड़ा गया है। वहीं सुरक्षा के दृष्टिगत बुधवार रात से ही सभी तरह के वाहनों के मेला क्षेत्र में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया।
त्रिवेणी मार्ग पर शिविर लगाए स्वामी शाश्वतानंद महाराज ने कहा कि कोरोना वायरस के चलते इस बार का माघ मेला थोड़ा फीका है। हालांकि सुबह से ही लोगों की भीड़ देखकर लगा कि महामारी के बावजूद लोगों की आस्था में कमी नहीं आई है।
उन्होंने कहा कि उनके शिविर में कल्पवास कर रहे लोगों ने गंगा मइया से कोरोना के खत्म होने की प्रार्थना की। अन्य शिविरों में भी कोरोना को दूर भगाने के लिए अनुष्ठान किए जा रहे हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।