उत्तर प्रदेश में आसमान से बरसी आफत, आंधी-तूफान से 28 लोगों की मौत, CM योगी ने किया मुआवजे का ऐलान

By गुणातीत ओझा | Updated: March 14, 2020 10:39 IST2020-03-14T10:39:44+5:302020-03-14T10:39:44+5:30

उत्तर प्रदेश में आंधी, बारिश और ओले गिरने से भारी तबाही हुई है। बिजली, पेड़ और दीवार गिरने से 28 लोगों की मौत हो गई है। फसलों को भारी नुकसान हुआ है।

28 peoples died in uttar pradesh due to heavy hailstorm and rainfall cm yogi adityanath announced 4 lakhs compensation | उत्तर प्रदेश में आसमान से बरसी आफत, आंधी-तूफान से 28 लोगों की मौत, CM योगी ने किया मुआवजे का ऐलान

उत्तर प्रदेश में आंधी-तूफान, बारिश और ओलावृष्टि से पिछले 24 घंटों में 28 लोगों की मौत

Highlightsउत्तर प्रदेश में आंधी-तूफान, बारिश और ओलावृष्टि से पिछले 24 घंटों में 28 लोगों की मौतमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इन हादसों में मारे गए लोगों के परिवार को चार लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है

उत्तर प्रदेश में आंधी-तूफान, बारिश और ओलावृष्टि से पिछले 24 घंटों में 28 लोगों की मौत हो गई। सूचना निदेशक शिशिर ने शुक्रवार (13 मार्च) को बताया कि लखीमपुर खीरी और सीतापुर में छह-छह, जौनपुर और बाराबंकी में तीन-तीन, सोनभद्र में दो और वाराणसी, गोरखपुर, सिद्धार्थनगर, अयोध्या, चंदौली, कानपुर देहात, मिर्जापुर और बलरामपुर में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इन हादसों में मारे गए लोगों के परिवार को चार लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है।

उत्तर प्रदेश के विभिन्न इलाकों में पिछले 24 घंटे में भारी बारिश हुई है। बारिश के साथ ही कई जगह आकाशीय बिजली भी गिरी है। मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारियों को यह निर्देश भी दिए हैं कि वे अपने-अपने जिलों में फसलों के नुकसान का तत्काल आकलन करते हुए अधिकतम 48 घण्टे के अंदर शासन को आख्या उपलब्ध कराएं। योगी ने यह निर्देश भी दिए हैं कि जिलों के प्रभारी मंत्री प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करें एवं जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर किसानों को प्रदान की जाने वाली आर्थिक सहायता उपलब्ध कराएं।

फसल बर्बाद

बारिश व ओलावृष्टि के उत्तर प्रदेश में किसानों को काफी नुकसान झेलना पड़ा है। किसानों की खड़ी फसल तबाह हो गई है। बाराबंकी में करीब 40 मिनट तक ओले गिरे। सीतापुर में ओलावृष्टि से 245 गांव प्रभावित हुए हैं।

यूपी के कई इलाको में बारिश-ओलावृष्टि

उत्तर प्रदेश के लगभग सभी जिलों में मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है। शुक्रवार बीती रात से यूपी के कई इलाकों में आंधी और बारिश रुक-रुक कर हो रही है। कई जगहों पर ओलावृष्टि भी परेशानी का सबब बना हुआ है। बारिश-ओलावृष्टि से ठंड तो ज्यादा नहीं बढ़ी है, लेकिन ठंडी हवाएं जरूर लोगों को परेशान कर रही हैं। मौसम विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश में अगले कई दिनों तक बारिश और आंधी की समस्या जारी रह सकती है।

Web Title: 28 peoples died in uttar pradesh due to heavy hailstorm and rainfall cm yogi adityanath announced 4 lakhs compensation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे