चंडीगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमण के 28 नए मामले
By भाषा | Updated: February 22, 2021 01:16 IST2021-02-22T01:16:36+5:302021-02-22T01:16:36+5:30

चंडीगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमण के 28 नए मामले
चंडीगढ़, 21 फरवरी चंडीगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमण के 28 नए मामले सामने आए हैं, जिससे यहां संक्रमण के मामले बढ़कर 21,425 हो गए।
एक चिकित्सा बुलेटिन में यह जानकारी दी गई।
इसमें कहा गया कि रविवार को संक्रमण से मौत का एक भी मामला सामने नहीं आया और यहां संक्रमण से मरने वालों की संख्या 349 है। वहीं 186 मरीजों के संक्रमण का इलाज चल रहा है।
संक्रमण से 11 लोगों के ठीक होने के बाद संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 20,890 हो गई है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।