किसान आंदोलन के दौरान प्रदर्शनकारियों के खिलाफ 276 मुकदमे दर्ज किए गए, अधिकतर वापस लिए जाएंगे:खट्टर

By भाषा | Updated: December 23, 2021 00:46 IST2021-12-23T00:46:59+5:302021-12-23T00:46:59+5:30

276 cases filed against protesters during farmers' agitation, most will be withdrawn: Khattar | किसान आंदोलन के दौरान प्रदर्शनकारियों के खिलाफ 276 मुकदमे दर्ज किए गए, अधिकतर वापस लिए जाएंगे:खट्टर

किसान आंदोलन के दौरान प्रदर्शनकारियों के खिलाफ 276 मुकदमे दर्ज किए गए, अधिकतर वापस लिए जाएंगे:खट्टर

चंडीगढ़, 22 दिसंबर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बुधवार को कहा कि कृषि कानूनों के खिलाफ साल भर चले आंदोलन के दौरान प्रदर्शनकारियों के खिलाफ राज्य में 276 मुकदमे दर्ज किए गए और गंभीर अपराधों को छोड़कर अधिकतर को वापस लिए जाने की प्रक्रिया जारी है।

आंदोलन के दौरान किसानों के खिलाफ राज्य में दर्ज मुकदमों से जुड़े सवाल के जवाब में खट्टर ने विधानसभा में कहा कि पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, आंदोलन के दौरान 276 मुकदमे दर्ज किए गए।

उन्होंने कहा कि इनमें से चार मुकदमे गंभीर अपराध के तहत दर्ज हैं। बाकी बचे 272 मुकदमों में से 178 में आरोपपत्र तैयार किया जा रहा है जबकि 57 मामलों में प्रगति नहीं हुई है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार बलात्कार और हत्या जैसे गंभीर अपराधों को छोड़कर किसानों के खिलाफ दर्ज सभी मुकदमों को वापस लेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 276 cases filed against protesters during farmers' agitation, most will be withdrawn: Khattar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे