सिक्किम में कोविड-19 के 273 नए मामले आए, चार लोगों की मौत

By भाषा | Updated: May 29, 2021 17:06 IST2021-05-29T17:06:50+5:302021-05-29T17:06:50+5:30

273 new cases of Kovid-19 came in Sikkim, four people died | सिक्किम में कोविड-19 के 273 नए मामले आए, चार लोगों की मौत

सिक्किम में कोविड-19 के 273 नए मामले आए, चार लोगों की मौत

गंगटोक, 29 मई सिक्किम में शनिवार को कोविड-19 के 273 नए मामले आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 14,907 हो गयी है।

स्वास्थ्य विभाग के एक बुलेटिन में कहा गया कि हिमालयी राज्य में चार और मरीजों की कोरोना वायरस से मौत होने के कारण मृतकों की संख्या बढ़कर 247 हो गयी है।

सिक्किम में अभी 3,831 मरीज इस बीमारी का इलाज करा रहे हैं।

राज्य में 10,616 मरीज अब तक इस संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं जबकि 213 अन्य मरीज विस्थापित हो गए हैं।

पूर्वी सिक्किम में 183 नए मामले आए। इसके बाद दक्षिण सिक्किम में 54, पश्चिम सिक्किम में 31 और उत्तर सिक्किम में पांच मामले सामने आए।

बुलेटिन में कहा गया है कि पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के लिए 1,695 नमूनों की जांच की गई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 273 new cases of Kovid-19 came in Sikkim, four people died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे