लद्दाख में कोविड-19 के 27 नये मामले
By भाषा | Updated: December 19, 2021 12:36 IST2021-12-19T12:36:52+5:302021-12-19T12:36:52+5:30

लद्दाख में कोविड-19 के 27 नये मामले
लेह, 19 दिसंबर लद्दाख में कोरोना वायरस संक्रमण के 27 नये मामले सामने आने के बाद कोविड-19 के कुल मामले रविवार को बढ़कर 21,930 हो गए।
अधिकारियों ने बताया कि इनमें से 15 मामले लेह में और बाकी 12 मामले करगिल जिले में सामने आए।
उन्होंने बताया कि कोविड-19 के मृतकों की संख्या 217 पर बनी हुई है जिनमें से 159 मौतें लेह और 58 करगिल में हुई हैं।
अधिकारियों के मुताबिक केंद्र शासित प्रदेश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 181 हो गई है -जिनमें से 160 लेह में और 21 करगिल में हैं। शनिवार को इलाजरत मरीजों की संख्या 173 थी।
अधिकारियों ने बताया कि 14 मरीजों को लेह में, पांच को करगिल में अस्पतालों से छुट्टी दी गई जिसके बाद लद्दाख में स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 21,532 हो गई है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।