लाइव न्यूज़ :

Today Top News: उत्तराखंड में लोगों को मिली थोड़ी राहत, लॉकडाउन के बीच आज पहला जुमा, औवेसी ने कहा- घर से ही पढ़ें नमाज  

By रामदीप मिश्रा | Updated: March 27, 2020 07:34 IST

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने लॉकडाउन के दौरान आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए मानक परिचालन प्रकिया (एसओपी) जारी किया और राज्य सरकारों से यह सुनिश्चित करने को कहा कि आवश्यक सेवाएं सुचारू रूप से चलती रहें।

Open in App

बाजारों में भीड़भाड़ को रोकने के लिए उत्तराखंड सरकार ने आज से जरूरी सामान बेचने वाली दुकानों को तीन घंटे से बढ़ाकर छह घंटे के लिए खोलने का निर्णय लिया है। जरूरी सामान वाली दुकानें कल सुबह सात बजे से एक बजे तक खुलेंगी, जिससे कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में सबसे अहम सामाजिक मेल मिलाप से दूरी के नियम का बेहतर तरीके से पालन किया जा सके। अभी तक लॉकडाउन के दौरान सुबह सात बजे से 10 बजे तक दुकानें खुल रही थीं जिससे दुकानों पर खरीदारों की भारी भीड़ जमा हो रही थी। सब्जियां, फल और दूध पूरे दिन उपलब्ध रहेंगे और सब्जी विक्रेता घर-घर जाकर सब्जी बेच सकेंगे। 

लॉकडाउन के बीच आज पहला जुमाः कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में लॉकडाउन है। इस बीच आज पहला जुमा है, जिसको लेकर एआईएमआईएम के प्रमुख और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने मुस्लिम समाज के लोगों से अपील की है कि लोग घर पर ही रहकर नमाज अदा करें और कहीं एकत्र न हों। हालांकि हिदायतों एवं लॉकडाउन के बावजूद बहराइच जिले में रिसिया क्षेत्र की एक मस्जिद में पूरी जमात के साथ नमाज अदा करने के आरोप में एक मौलवी सहित 15-20 लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है। जिले के सभी थाना क्षेत्रों में लॉकडाउन के दौरान पूजास्थलों में भीड़ इकट्ठा करने की मनाही है और तमाम धर्मगुरुओं ने इस संबंध में अपीलें भी जारी की हैं लेकिन इसके बावजूद रिसिया थाना क्षेत्र के आजाद नगर की मस्जिद में मौलवी इरफान खान बुधवार देर शाम लॉकडाउन के दौरान भीड़ इकट्ठा कर नमाज पढ़वा रहे थे।

मोदी सरकार ने जारी किया एसओपीः केंद्रीय गृह मंत्रालय ने लॉकडाउन के दौरान आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए मानक परिचालन प्रकिया (एसओपी) जारी किया और राज्य सरकारों से यह सुनिश्चित करने को कहा कि आवश्यक सेवाएं सुचारू रूप से चलती रहें। मंत्रालय ने कहा कि छोटी दुकानों, बड़े संगठित खुद्रा बिक्री केंद्र और ई-कॉमर्स कंपनियों की सेवाओं में कोई बाधा नहीं आनी चाहिए। दो पन्नों के एसओपी में गृह मंत्रालय के सचिव अजय भल्ला ने कहा कि लोगों के लिए आवश्यक वस्तुएं छोटी दुकानों, बड़े संगठित खुद्रा बिक्री केंद्रों और ई-कॉमर्स कंपनियों से उपलब्ध है। 

पीएम की अबु धाबी के शहजादा से बातचीतः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अबु धाबी के शहजादा शेख मोहम्मद बिन जायद अली नाहयान और कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमाद अल थानी से कोरोना वायरस से उपजी स्थितियों पर चर्चा की। फोन पर प्रधानमंत्री ने शहजादा नाहयान को मौजूदा स्थिति में भारतीय लोगों की सुरक्षा का निजी रूप से ध्यान रखने के लिए शुक्रिया अदा किया। दोनों ही नेताओं ने कोरोना वायरस प्रकोप के बारे में जानकारियां साझा की और जी20 देशों के बीच दिन में वर्चुअल (ऑनलाइन) सम्मेलन की प्रशंसा की। वहीं कतर के अमीर और प्रधानमंत्री मोदी ने टेलीफोन पर हुई बातचीत में उम्मीद जाताई कि सभी प्रभावित देशों द्वारा इस महामारी को रोकने के लिए जो कदम उठाए गए हैं उसके सकारात्मक परिणाम जल्द ही सामने आएंगे।

दिल्ली में वायरस से संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 39 हुईः  राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 39 तक पहुंच गई। इनमें से 29 मामले यात्रा से जुड़े हैं, जबकि 10 मामले संपर्क में आने से हैं। कुल मामलों में से पांच को अस्पताल से छुट्टी मिली चुकी है, एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है और एक व्यक्ति देश से बाहर जा चुका है। 31 लोग दिल्ली के अन्य अस्पतालों में इलाज करा रहे हैं, जबकि एक का इलाज गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में चल रहा है। कोविड-19 से प्रभावित मरीजों में मोहल्ला क्लीनिक का एक डॉक्टर, उनकी पत्नी और बेटी भी शामिल है।

 

टॅग्स :कोरोना वायरसउत्तराखण्डनरेंद्र मोदीअसदुद्दीन ओवैसी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतगोवा अग्निकांड पर पीएम मोदी और राष्ट्रपति ने जताया दुख, पीड़ितों के लिए मुआवजे का किया ऐलान

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

कारोबारIndiGo Crisis: 7 दिसंबर रात 8 बजे तक सभी यात्रियों को तत्काल पैसा वापस करो?, मोदी सरकार ने दिया आदेश, छूटे हुए सभी सामान अगले 48 घंटों के भीतर पहुंचाओ

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारत अधिक खबरें

भारतGoa Fire Accident: अरपोरा नाइट क्लब में आग से 23 लोगों की मौत, घटनास्थल पर पहुंचे सीएम सावंत; जांच के दिए आदेश

भारतगोवा के नाइट क्लब में सिलेंडर विस्फोट में रसोई कर्मचारियों और पर्यटकों समेत 23 लोगों की मौत

भारतEPFO Rule: किसी कर्मचारी की 2 पत्नियां, तो किसे मिलेगी पेंशन का पैसा? जानें नियम

भारतरेलवे ने यात्रा नियमों में किया बदलाव, सीनियर सिटीजंस को मिलेगी निचली बर्थ वाली सीटों के सुविधा, जानें कैसे

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो