इरोड में कोविड देखभाल केद्र में 2688 बिस्तर खाली: मंत्री

By भाषा | Updated: June 5, 2021 21:54 IST2021-06-05T21:54:31+5:302021-06-05T21:54:31+5:30

2688 beds vacant in covid care center in Erode: Minister | इरोड में कोविड देखभाल केद्र में 2688 बिस्तर खाली: मंत्री

इरोड में कोविड देखभाल केद्र में 2688 बिस्तर खाली: मंत्री

इरोड (तमिलनाडु), पांच जून तमिलनाडु के आवास एवं शहरी विकास मंत्री एस मुथुसामी ने शनिवार को कहा कि जिले में कोविड मरीजों के लिए बिस्तर की कोई कमी नहीं है और जरूरतमंद मरीजों को बिस्तर कोविड देखभाल केंद्र में उपलब्ध कराया जा सकता है जहां 2,688 बिस्तर खाली हैं।

मंत्री ने पेरुंदुरई के इरोड सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 600 रोगियों के लिए दो अतिरिक्त वार्डों के निर्माण कार्य का निरीक्षण करने के बाद कहा कि शनिवार तक 2,35,960 लोगों को टीका लगाया गया है।

उन्होंने कहा कि इनमें से 44.929 18 से 44 आयु वर्ग के हैं।

स्वाब जांच केंद्र का निरीक्षण करते हुए मंत्री ने सभी से मास्क ठीक से पहनने और एक-दूसरे से दूरी बनाए रखने की अपील की।

उन्होंने बाद में पेरुंदुरई में सिपकोट औद्योगिक विकास केंद्र में 4 एकड़ भूमि पर 21,000 वृक्ष लगाने के कार्यक्रम का उद्घाटन किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 2688 beds vacant in covid care center in Erode: Minister

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे