जयपुर, 28 मई राजस्थान में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2648 नये मामले सामने आये हैं वहीं इस महामारी से 78 और मरीजों की मौत हो गई।
चिकित्सा विभाग की ओर से शुक्रवार शाम को जारी आंकड़ों के अनुसार बीते चौबीस घंटे में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 2648 नये मामले आये है। इसके मुताबिक नये मामलों में राजधानी जयपुर में 501, अलवर में 178, जोधपुर में 173, उदयपुर में 157, सीकर में 118, कोटा में 113, बीकानेर में 111, पाली में 109, गंगानगर में 106, झुंझुनूं में 101 नये मामले शामिल है।
विभाग के अनुसार राज्य में संक्रमण से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में वृद्धि होने से उपचाराधीन मरीजों की संख्या में कमी आयी है। इस दौरान राज्य में 11,177 लोग संक्रमण मुक्त हुए जिसे मिलाकर अब तक राज्य में 8,63,175 लोग इस संक्रमण से ठीक हो चुके है। अब राज्य में 62,492 कोरोना संक्रमित मरीज उपचाराधीन है। बृहस्पतिवार को यह संख्या 71,099 थी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।