आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 2620 नये मामले सामने आये
By भाषा | Updated: June 21, 2021 20:51 IST2021-06-21T20:51:13+5:302021-06-21T20:51:13+5:30

आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 2620 नये मामले सामने आये
अमरावती, 21 जून आंध्र प्रदेश में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2620 नये मामले सामने आये जो नौ अप्रैल के बाद प्रदेश में एक दिन में होने वाले संक्रमण की सबसे कम संख्या है। प्रदेश सरकार की ओर से जारी ताजा बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गयी है।
बुलेटिन में कहा गया है कि सोमवार की सुबह नौ बजे समाप्त हुये पिछले 24 घंटे में 7,504 मरीज ठीक हुये हैं जिससे प्रदेश में संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ कर 17,82,680 हो गयी है।
इसमें कहा गया है कि प्रदेश में संक्रमण से इसी अवधि में 44 लोगों की मौत हुयी है जिससे अब तक मरने वाले लोगों की कुल संख्या 12,363 हो गयी है।
इसके अनुसार प्रदेश में उपचाराधीन मामलों की संख्या 58,140 है ।
बुलेटिन में कहा गया है कि प्रदेश में अब तक 2.12 करोड़ जांच की जा चुकी है जिसमें 18,53,183 संक्रमित पाये गये हैं और प्रदेश में समग्र संक्रमण दर 8.7 प्रतिशत है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।