मुंबई में हिरासत के दौरान 26 साल के व्यक्ति की मौत, पांच पुलिसकर्मी निलंबित

By भाषा | Updated: October 29, 2019 17:35 IST2019-10-29T17:35:49+5:302019-10-29T17:35:49+5:30

मेडिकल रिप्रजेंटेटिव के तौर पर काम करने वाले तथा सायन इलाके के निवासी विजय सिंह को मारपीट के एक मामले में हिरासत में लेकर वडाला टीटी पुलिस थाना रविवार को पूछताछ कर रही थी।

26-year-old man dies during detention in Mumbai, five policemen suspended | मुंबई में हिरासत के दौरान 26 साल के व्यक्ति की मौत, पांच पुलिसकर्मी निलंबित

मुंबई में हिरासत के दौरान 26 साल के व्यक्ति की मौत, पांच पुलिसकर्मी निलंबित

Highlightsहिरासत में हुई मौत के मामले में पांच पुलिसकर्मियों को मंगलवार को निलंबित कर दिया गया।हिरासत में हुई मौत के मामले की जांच शुरू होने के बाद यह कार्रवाई की गयी है।

मुंबई में 26 साल के एक व्यक्ति की हिरासत में हुई मौत के मामले में पांच पुलिसकर्मियों को मंगलवार को निलंबित कर दिया गया। पुलिस के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी । पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि वडाला ट्रक टर्मिनस पुलिस थाने के एक निरीक्षक, एक उप निरीक्षक और तीन कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया है।

हिरासत में हुई मौत के मामले की जांच शुरू होने के बाद यह कार्रवाई की गयी है। गौरतलब है कि मेडिकल रिप्रजेंटेटिव के तौर पर काम करने वाले तथा सायन इलाके के निवासी विजय सिंह को मारपीट के एक मामले में हिरासत में लेकर वडाला टीटी पुलिस थाना रविवार को पूछताछ कर रही थी।

इसके बाद उसकी मौत हो गयी थी । पीड़ित के परिजन ने आरोप लगाया था कि पुलिस हिरासत में पिटाई के कारण उसकी मौत हुई। इस बीच, पीड़ित के परिजन और अन्य लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया तथा ड्यूटी अधिकारी एवं अन्य पुलिसकर्मियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किये जाने की मांग की ।

Web Title: 26-year-old man dies during detention in Mumbai, five policemen suspended

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे