त्रिपुरा में कोविड-19 के 26 नए मरीज सामने आए
By भाषा | Updated: November 15, 2020 16:41 IST2020-11-15T16:41:39+5:302020-11-15T16:41:39+5:30

त्रिपुरा में कोविड-19 के 26 नए मरीज सामने आए
अगरतला,15 नवंबर त्रिपुरा में रविवार को 26 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने से राज्य में अबतक सामने आए कोविड-19 मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 31,945 हो गई है।
स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटों में राज्य के विभिन्न अस्पतालों से 64 मरीजों को ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गई।
अबतक राज्य में महामारी से 359 लोगों की जान जा चुकी है।
अधिकारी ने बताया कि त्रिपुरा में इस समय 1,108 मरीज उपचाराधीन हैं जबकि 30,455 मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं। वहीं, 23 मरीजों ने राज्य से पलायन किया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।