मिजोरम में कोविड-19 के 256 नए मामले

By भाषा | Updated: June 30, 2021 16:08 IST2021-06-30T16:08:09+5:302021-06-30T16:08:09+5:30

256 new cases of Kovid-19 in Mizoram | मिजोरम में कोविड-19 के 256 नए मामले

मिजोरम में कोविड-19 के 256 नए मामले

आइजोल, 30 जून मिजोरम में बुधवार को कोरोना वायरस के 256 नए मामले आने से संक्रमण के मामलों की कुल संख्या 20,000 के पार चली गयी।

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि संक्रमण की दैनिक दर 7.27 प्रतिशत दर्ज की गई और इसी के साथ ही महामारी के मामलों की संख्या बढ़कर 20,075 हो गयी है। नए मामलों में से सबसे अधिक 154 मामले आइजोल से सामने आए। संक्रमितों में 68 बच्चे भी शामिल हैं।

मिजोरम में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 4,471 है जबकि 15,512 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। मृतकों की संख्या 92 है। राज्य में अभी तक कोविड-19 के लिए 4.85 लाख से अधिक नमूनों की जांच हो चुकी है।

राज्य के टीकाकरण अधिकारी लालजवमी ने बताया कि मंगलवार तक पांच लाख से अधिक लोगों को टीके लगाए जा चुके हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 256 new cases of Kovid-19 in Mizoram

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे