उत्तराखंड में कोविड-19 के 254 नए मामले, नौ और मरीजों की मौत

By भाषा | Updated: January 5, 2021 19:37 IST2021-01-05T19:37:50+5:302021-01-05T19:37:50+5:30

254 new cases of Kovid-19 in Uttarakhand, nine more patients died | उत्तराखंड में कोविड-19 के 254 नए मामले, नौ और मरीजों की मौत

उत्तराखंड में कोविड-19 के 254 नए मामले, नौ और मरीजों की मौत

देहरादून, पांच जनवरी उत्तराखंड में मंगलवार को 254 नए मरीजों में कोविड-19 की पुष्टि हुई जबकि नौ अन्य मरीजों ने महामारी से दम तोड़ दिया ।

प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा यहां जारी बुलेटिन के अनुसार, 254 नए मरीजों के मिलने के साथ ही प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 92,366 हो गयी है। ताजा मामलों में से सर्वाधिक 90 देहरादून जिले में सामने आए जबकि नैनीताल में 76, हरिद्वार में 17 और उधमसिंह नगर में 12 मरीज मिले ।

प्रदेश में मंगलवार को नौ और कोविड-19 मरीजों ने दम तोड़ दिया । महामारी से अब तक प्रदेश में 1,544 मरीज जान गंवा चुके हैं ।

प्रदेश में 483 और मरीजों को आज उपचार के बाद स्वस्थ होने पर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। अब तक कुल 85,883 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं और उपचाराधीन मरीजों की संख्या 3,717 है ।

कोविड-19 के 1,222 मरीज प्रदेश से बाहर चले गए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 254 new cases of Kovid-19 in Uttarakhand, nine more patients died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे