राजस्थान में नवगठित नगर पालिकाओं के लिए 2525 नए पद बनेंगे

By भाषा | Updated: October 30, 2021 16:39 IST2021-10-30T16:39:05+5:302021-10-30T16:39:05+5:30

2525 new posts will be created for newly formed municipalities in Rajasthan | राजस्थान में नवगठित नगर पालिकाओं के लिए 2525 नए पद बनेंगे

राजस्थान में नवगठित नगर पालिकाओं के लिए 2525 नए पद बनेंगे

जयपुर, 30 अक्टूबर राजस्थान की 26 नवगठित नगरपालिकाओं में विभिन्न स्तर के 2,525 नए पद सृजित होंगे।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इन नए पदों के सृजन को मंजूरी दी है। सरकारी बयान के अनुसार इस मंजूरी से इन नई नगरपालिकाओं में कार्यों का सुचारू संचालन होने के साथ ही युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध हो सकेंगे।

प्रस्ताव के अनुसार नवसृजित पदों में अधिशाषी अधिकारी चतुर्थ, सहायक राजस्व निरीक्षक, कनिष्ठ अभियंता सिविल, कनिष्ठ लेखाकार, स्वास्थ्य निरीक्षक, नक्शानवीस एवं सर्वेक्षक तथा वरिष्ठ सहायक के 26-26 पद, कनिष्ठ सहायक के 52, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के 78, चौकीदार के 26, सफाई जमादार के 73 तथा सफाई कर्मचारी के 2114 पद शामिल हैं।

उनमें चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी, चौकीदार, सफाई जमादार एवं सफाई कर्मचारियों का कार्य आउटसोर्सिंग के आधार पर करवाया जाएगा।उल्लेखनीय है कि स्वायत्त शासन विभाग ने 2020-21 की बजट घोषणा के अनुसार गठित 17 नगरपालिकाओं, 2013-14 में गठित पांच नगरपालिकाओं, 2016-17 में गठित एक, वर्ष 2017-18 में गठित तीन नगरपालिकाओं के लिए इन नए पदों के सृजन का प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजा था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 2525 new posts will be created for newly formed municipalities in Rajasthan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे