आगरा में 25 हजार रुपये का इनामी बदमाश पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार
By भाषा | Updated: May 16, 2021 21:13 IST2021-05-16T21:13:53+5:302021-05-16T21:13:53+5:30

आगरा में 25 हजार रुपये का इनामी बदमाश पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार
आगरा (उप्र),16 मई आगरा जिले के हरीपर्वत थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस ने रविवार को मुठभेड़ के दौरान हत्या के मामले में वांछित व 25 हजार रुपये के इनामी कथित बदमाश को गिरफ्तार किया जबकि उसका साथी फरार होने में सफल रहा।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि आगरा में फ्रीगंज स्थित तिरंगा अपार्टमेण्ट में एक व्यापारी किशन अग्रवाल की हत्या में शामिल छह बदमाशों में से चार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था जबकि दो फरार थे जिनपर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित था।
उन्होंने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि दोनों वांछित बदमाश बाइक से कहीं जा रहे हैं जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी की।
पुलिस ने बताया कि उन्होंने ने कथित बदमाशों को रोकने की कोशिश की लेकिन उन्होंने गोली चला दी, जबावी कार्रवाई में पंकज उर्फ बंटी को पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया जबकि विजय उर्फ करुआ भागने में सफल रहा।
पुलिस अधीक्षक (नगर)रोहन पी बोत्रे ने बताया कि घायल बदमाश पंकज को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
उन्होंने बताया कि पंकज से एक बाइक और तमंचा बरामद हुआ है जबकि उसके साथी को पकड़ने के लिए पुलिस दबिश दे रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।