Coronavirus: मध्य प्रदेश में कोरोना के 25 और मामले आए सामने, संक्रमित लोगों की संख्या हुई 111

By भाषा | Updated: April 3, 2020 01:11 IST2020-04-03T01:11:41+5:302020-04-03T01:11:41+5:30

प्रदेश में अब तक कुल 111 लोगों में कोविड-19 की पुष्टि हुई है। संक्रमित लोगों में 107 मरीज मध्य प्रदेश के हैं और चार तबलीगी जमात से जुड़े लोग हैं, जिनमें से तीन विदेश के हैं और एक ओडिशा का रहने वाला है।

25 more cases of coronavirus confirmed in Madhya Pradesh, till now 111 people infected | Coronavirus: मध्य प्रदेश में कोरोना के 25 और मामले आए सामने, संक्रमित लोगों की संख्या हुई 111

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsदिल्ली के निजामुद्दीन में तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल हुए चार लोगों सहित मध्य प्रदेश में बृहस्पतिवार को 25 मरीजों में कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। प्रदेश में अब तक कुल 111 लोगों में कोविड-19 की पुष्टि हुई है।

दिल्ली के निजामुद्दीन में तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल हुए चार लोगों सहित मध्य प्रदेश में बृहस्पतिवार को 25 मरीजों में कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई।

प्रदेश में अब तक कुल 111 लोगों में कोविड-19 की पुष्टि हुई है। संक्रमित लोगों में 107 मरीज मध्य प्रदेश के हैं और चार तबलीगी जमात से जुड़े लोग हैं, जिनमें से तीन विदेश के हैं और एक ओडिशा का रहने वाला है।

ये चारों लोग दिल्ली के निजामुद्दीन में तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल हुए थे। मध्य प्रदेश में कोविड-19 से अभी तक आठ लोगों की मौत हुई है। इनमें से पांच की मौत इंदौर में हुई है, जबकि उज्जैन में दो और खरगोन जिले में एक व्यक्ति की मौत हुई है।

प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया, ''प्रदेश में कोरोना वायरस से बृहस्पतिवार तक कुल 111 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इनमें से 107 मध्य प्रदेश के निवासी हैं। प्रदेश में सबसे अधिक 82 मरीज इंदौर के हैं। इनके अलावा जबलपुर के आठ, उज्जैन के छह, भोपाल के चार और शिवपुरी, मुरैना एवं ग्वालियर के दो-दो और खरगोन के एक व्यक्ति के भी कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।''

मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख सचिव पल्लवी जैन गोविल ने एक वीडियो जारी कर बताया कि संक्रमित पाये गये 30 मरीज अब ठीक हो गये हैं। एक और रिपोर्ट मिलने के बाद आगामी दिनों में उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है। 

Web Title: 25 more cases of coronavirus confirmed in Madhya Pradesh, till now 111 people infected

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे