मिजोरम में कोविड-19 के 249 नए मामले
By भाषा | Updated: October 18, 2021 13:08 IST2021-10-18T13:08:18+5:302021-10-18T13:08:18+5:30

मिजोरम में कोविड-19 के 249 नए मामले
आइजोल, 18 अक्टूबर मिजोरम में सोमवार को कोविड-19 के 249 नए मामले सामने आए हैं, जो कि पिछले दो महीनों में सबसे कम है। इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,12,84 हो गई। वहीं तीन और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 386 हो गई।
रविवार को राज्य में 948 मामले और इससे एक दिन पहले 932 मामले सामने आए थे। अधिकारी के अनुसार, सामान्य तौर पर सोमवार को कम मामले सामने आते हैं क्योंकि रविवार को जोरम मेडिकल कॉलेज (जेडएमसी) की आरटी-पीसीआर प्रयोगशाला समेत अन्य जांच केंद्र बंद रहते हैं।
हालांकि, मिजोरम में पिछले चार दिनों से संक्रमण के मामले 1,000 से नीचे आ रहे हैं, जो कि प्रशासन और लोगों के लिए कुछ राहत की बात है। राज्य में अब तक 1,00,829 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। नए संक्रमित मरीजों में 58 बच्चे हैं।
राज्य के एकीकृत बीमारी निगरानी कार्यक्रम (आईडीएसपी) के अनुसार, अब तक 12.22 लाख से ज्यादा नमूनों की जांच हो चुकी है। राज्य प्रतिरक्षण अधिकारी डॉक्टर लालजवामी ने बताया कि 16 अक्टूबर तक टीके की 11.8 लाख खुराक दी गई है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।